हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विधायक सुमित हृदयेश ने अतिक्रमण मामले में नैनीताल जिला प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अपील करते हुए है कि वह तत्काल जनहित में अफसरों को फोन मिलाएं और सभी नोटिस वापस कराएं। विधायक हृदयेश सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी को जाम से मुक्त करने के लिए पूरे शहर में प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है, बावजूद इसके जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने सुझाव दिया कि तोड़फोड़ से नहीं, बल्कि शहर से बाहर आईएसबीटी और रिंग रोड बनाने से जाम की समस्या खत्म होगी। हृदयेश ने हल्द्वानी में अतिक्रमण के नाम पर की जा रही प्रशासन की कार्यवाही को एकपक्षीय, तानाशाही और आमजनविरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से प्रशासन आम नागरिकों ...