अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माहेश्वर इंटर कॉलेज समिति विवाद में सीएम से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। महेश्वर इंटर कॉलेज के प्रबंधन ने सीएम को पत्र लिखकर जेडी माध्यमिक का हस्तक्षेप रोकने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में चल रहे केस में विपक्ष और जेडी का वकील एक ही है। इससे साफ उनकी संलिप्तता का पता चलता है। दी मोहश्वरी समाज समिति और श्री माहेश्वरी समाज समाज समिति के बीच करीब एक साल से अधिक से वैध होने की लड़ाई चल रही है। छी माहेश्वरी समाज समिति के पदाधिकारी मामले को हाईकोर्ट तक ले गए हैं। जिसमें उन्हें स्टे मिला हुआ है। समिति ने विपक्षी समिति और जेडी माध्यमिक मनोज गिरी को इसमें वादी बनाया है। प्रबंधक मुकेश बिहारी भट्टर ने बताया कि हैरत की बात है कि विपक्ष और जेडी माध्यमिक का वकील एक ही है। ऐसे में जेडी की ...