हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में पंजीकृत 675 नव-दम्पतियों को बड़ी राहत मिली है। जिला अधिकारी अनुनय झा ने बताया शासन द्वारा स्वीकृत राशि के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े के बैंक खातों में भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया बताया कि योजना के तहत एक जोड़े को कुल 1 लाख रुपये का लाभ उपलब्ध कराया जाता है। इसमें 60 हजार रुपये नकद उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं, शेष 40 हजार रुपये में से 30 हजार रुपये मूल्य की उपहार सामग्री व 10 हजार रुपये प्रति जोड़ा सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर व्यय किए जाते हैं। बताया योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह की चिंता को कम करना है, ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा और सम्मानपूर्वक वैवाहिक जीवन की शुरुआत में सहयोग मिल सके। वहीं समाज कल्याण अधिकार...