भदोही, दिसम्बर 5 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत शुक्रवार को डीएम शैलेश कुमार के मार्गदेशन में सीएम सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। सीएम सामूहिक विवाह में कुल 272 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। एक दूजे के हुए वर-बधु ने जीवन भर साथ निभाने का भरोसा भी दिया। बेटियों को शादी के जोड़े में देख हर पिता की आंखें खुशी से नम होती रही। सीएम सामूहिक विवाह के साक्षी जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि स्वयं बनें। वैदिक मंत्रोच्चार एवं मांगलिक स्वर के बीच सामूहिक विवाह निर्धारित स्थलों पर संपन्न हुआ। एक ही पंडाल में दर्जनों जोड़ों को दांपत्य सूत्र में बंधने का दृश्य देखते ही बन रहा था। इस दौरान ज्ञानपुर ब्लॉक परिसर में 58, भदोही ब्लॉक में 30, डीघ में 53, अभोली में 19, औराई में 68 एवं सुरियावां ब्लाक में 43 जोड़ों की शादी हुई। वहीं...