बलिया, सितम्बर 12 -- बलिया, संवाददाता। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आवेदनों की रफ्तार बेहद सुस्त है। स्थिति यह है कि समाज कल्याण विभाग समेत सरकारी मशीनरी द्वारा जागरूकता अभियान और प्रचार-प्रसार के साथ ही सम्पर्क के बावजूद वित्तीय वर्ष 2025-26 के पांच माह में महज 79 आवेदन आए हैं, जो लक्ष्य 1390 का महज 5.6 फीसदी के आस-पास है। यह स्थिति भी तब पहुंची है जब पिछले दिनों डीएम द्वारा की गई प्रगति समीक्षा बैठक में आवेदनों की रफ्तार बढ़ाने की सख्त हिदायत दी गई थी। इसके बाद गंभीर हुए समाज कल्याण विभाग ब्लॉक के बीडीओ, एडीओ समाज कल्याण तथा सचिवों को सभी पंचायतों से कम से कम दो-दो पात्रों को आवेदन कराने का निर्देश दिया है। प्रदेश की योगी सरकार ने वर्ष 2017 में गरीब परिवार की बेटियों की मुफ्त शादी कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना स...