भदोही, दिसम्बर 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ब्लॉक वार सीएम सामूहिक विवाह का आयोजन पांच दिसंबर को होगा। सीएम सामूहिक विवाह की सुचारु एवं पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने का उद्देश्य से समस्त बीडीओ को डीएम शैलेश कुमार निर्देशित किए कि वह अपने-अपने ब्लॉकों में चयनित जोड़ों की पात्रता की जांच प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लें। सीएम सामूहिक विवाह में चयनित जोड़ों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह स्वयं अपनी पात्रता के संबंध में पूर्ण रूप से सुनिश्चित होंगे। वैवाहिक कार्यक्रम में किसी प्रकार की परेशानी न हो। आयु प्रमाण पत्र, अविवाहित, विधवा, निराश्रित होने का प्रमाण पत्र और दोनों पक्ष की सहमति होने के साथ ही जरूरी पहचान पत्र होना भी अनिवार्य होगा। समस्त बीडीओ को निर्देशित किया गया कि वह लाभार्थियों की सूची का सत्यापन, दस्तावेज की जांच तथा अंतिम अनुमोद...