दरभंगा, दिसम्बर 7 -- दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज के पीजी रसायन शास्त्र विभाग द्वारा शनिवार को कन्टेक-25 परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा एसोसिएशन आफ केमिस्ट्री टीचर्स के सहयोग से सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 41 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए पीजी रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीडी त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों की निगरानी की और यह सुनिश्चित किया कि विद्यार्थी बिना किसी बाधा के परीक्षा दे सकें। डॉ. अनित कुमार ने वीक्षक की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रतिस्पर्धात्मक योग्यता तथा विषयगत सम...