दरभंगा, दिसम्बर 16 -- दरभंगा। सीएम साइंस कॉलेज में 18 दिसंबर को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस प्लेसमेंट ड्राइव में इंडसलैंड बैंक में कस्टमर रिटेंशन ऑफिसर के 100 से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए भारत फाइनेंसियल इनकल्शन लिमिटेड की ओर से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. शाकिर अहमद ने बताया कि 18 से 32 वर्ष के इच्छुक स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार के समय प्रतिभागियों को आयु एवं योग्यता संबंधी प्रमाणपत्रों के साथ अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव विद्या...