दरभंगा, अगस्त 11 -- दरभंगा। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर सीएम साइंस कॉलेज में सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। भौतिकी की शिक्षिका डॉ. रश्मि रेखा के संयोजन में आयोजित कार्टूनिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पृथ्वी बचाओ की थीम पर सुंदर परिकल्पना के साथ अपनी कलाकारी का जादू जमकर बिखेरा। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने प्रतियोगिता का निरीक्षण कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। मिथिला चित्रकला, स्केचिंग, मेहंदी कला एवं रंगोली के साथ ही विकसित भारत की संकल्पना 2047 विषय पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के संयोजक क्रमश: डॉ. अजय कुमार...