देहरादून, फरवरी 24 -- - आईपीएस केवल खुराना का हरिद्वार में किया गया अंतिम संस्कार - कैंसर की लंबी बीमारी के बाद कल रात दिल्ली में हुआ था निधन देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। दिवंगत आईपीएस अफसर केवल खुराना का शव सोमवार दोपहर उनके आवास पर पहुंचा तो श्रद्धांजलि देने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत बड़ी संख्या में आईएएस, पीसीएस और अन्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हरिद्वार ले जाकर उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। आईजी केवल खुराना वर्ष 2004 के आईपीएस अफसर थे। वह लंबे समय कैंसर की बीमारी जूझ रहे थे। कई सर्जरी कराने के बाद भी उबर नहीं पाए। रविवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार को उनकी देह किशनपुर में पुलिस अधिकारी कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। धाम...