देहरादून, जुलाई 31 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान स्पष्ट चेतावनी दी कि खाद्य आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे डीलरों और अफसरों को तत्काल निलंबित किया जाए। फर्जी राशन कार्ड मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने खाद्य शिकायत निवारण प्रणालि पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत सभी लाभार्थियों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए, ताकि वरिष्ठ नागरिकों और पात्र लोग बायोमैट्रिक कठिनाइयों के कारण राशन से वंचित न रहें। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऐसे मामलों में ऑफलाइन प्रमाणीकरण या वैकल्पिक प्रणाली से राशन वितरण करें। आधार सीडिंग एवं मोबाइल ओट...