लखनऊ, दिसम्बर 18 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री एसआईआर में समाजवादियों का वोट काटने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। वह जहां जा रहे हैं अधिकारियों के कान में बात कर वोट काटने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालीन भैया की तरह कोडीन भैया खुलेआम घूम रहे हैं और कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कफ सिरप हजारों करोड़ का घोटाला है। अखिलेश ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि निर्वाचन आयोग के आंकड़े अभी नहीं आए, फिर मुख्यमंत्री को कैसे पता चल गया कि चार करोड़ वोट कट गए। सुनने में आ रहा है कि भाजपा के नेता और विधायक रात में निजी कंपनियों के साथ बैठकर चार करोड़ वोट बराबर करने के लिए हेराफेरी कर रहे हैं। इतना वोट कट गया, तो हर सीट पर भाजपा का 84 हजार वोट कट गया ह...