मोतिहारी, नवम्बर 6 -- डुमरियाघाट। नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार तेजी से विकास कर रही है। चारों तरफ विकास ही विकास दिख रहा है। ये बातें भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने केसरिया विधानसभा के जदयू प्रत्याशी शालनी मिश्रा के पक्ष में हुसैनी स्थित खेल मैदान में आयोजित सभा में कही। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार गांव-गांव तक विकास पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने मतदाताओं से तीर के निशान पर बटन दबा कर विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाने की अपील की। राज की सरकार गांव- गांव तक सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यही उन्होंने खास अंदाज में मुरेठा बांधते हुए कहा कि एक बिहारी सब पे भारी। तीर छाप पे बटन दबाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...