गोरखपुर, जुलाई 27 -- ब्रह्मपुर। झंगहा क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी बबलू दूबे ने मुख्यमंत्री, उर्जा मंत्री को बिजली की समस्या को लेकर ऑनलाइन शिकायत किया है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुर में पिछले दो महीने से अनियमित विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने उपकेन्द्र नौवावारी पलिपा के संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। उनका आरोप है कि उपकेन्द्र पर तैनात जेई व कर्मियों द्वारा ब्रह्मपुर गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ब्रह्मपुर का सबसे ज्यादा लोड दिखाकर वितरण अनियमित किया जाता है। रात में बिजली काट दी जाती है। सम्बंधित अधिकारी भी मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...