अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़। सीएम योगी का कोहिनूर मंच पर कमिश्नर संगीता सिंह व डीएम संजीव रंजन द्वारा स्वागत किया गया। दोनों अधिकारियों ने सीएम को ब्रास से बनी हनुमानजी की मूर्ति भेंट की। सुरभि की अंग्रेजी में स्पीच सुन सीएम ने दी शाबाशी नुमाइश ग्राउंड में कोहिनूर मंच के नजदीक ही विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। इनमें से एक बेसिक शिक्षा विभाग का भी था। जहां पर बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल रखे गए। इस स्टॉल पर पहुंचने पर एलमपुर स्कूल में कक्षा आठ की पढ़ाई कर रही छात्रा सुरभि शर्मा ने पोल्यूशन व फर्टिलाइजेशन पर अंग्रेजी में स्पीच दी। यह सुनकर सीएम योगी ने बच्ची को शाबशी दी। बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न और खिलाई चॉकलेट सीएम योगी ने प्रदर्शनी दीर्घा में जिला कार्यक्रम विभाग के स्टॉल पर एक छोटे बच्चे को खीर खिलाकर अन्न प्रासन्न की रस्म...