फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- फरीदाबाद। विभिन्न विभागों के पोर्टल, समाधान शिविर और सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का तेजी से समाधान होगा। अधिकारियों को इसके लिए कार्यप्रणाली में तेजी लानी होगी। लोगों की शिकायतों के जल्द समाधान के लिए मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग आयुक्त एवं सचिव विजय सिंह दहिया ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान का आदेश दिया। यह बैठक प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो, एसएमजीटी पोर्टल और जनसंवाद पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उपायुक्त को समाधान शिविर, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का शीघ्र समाधा...