गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम। उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत के निपटारे के बाद संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा एक्शन टेकेन रिपोर्ट (आरटीआर) को अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड किया जाना चाहिए। बैठक में सीएम विंडो पर प्राप्त जन शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण और जनहितैषी योजना है, जिसकी स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नियमित समीक्षा करते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी निय...