फरीदाबाद, मार्च 10 -- पलवल। पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीएम विंडो पर कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। सभी विभाग 24 घंटे के भीतर शिकायतों पर संज्ञान लें और जल्द समाधान करें। उपायुक्त ने बैठक में विभागवार लंबित शिकायतों की समीक्षा की और निपटान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद सीएम विंडो की निगरानी करते हैं, इसलिए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यदि कोई अधिकारी शिकायतों के समाधान में देरी करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर शिकायतों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाएगी। --- आज गांव सौंध में अधिकारियों का रात्रि ठहराव पलवल। पलवल जिले के गांव सौंध में मंगलवार उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और अन्य अधिकारी रात्रि ठहराव करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ...