फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम विंडो, जन-संवाद और एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन पोर्टलों पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं इन पोर्टलों की समीक्षा करते हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के नोडल अधिकारी पोर्टल पर शिकायत की स्थिति की नियमित जांच करें और समाधान की एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) ऑनलाइन अपलोड करना सुनिश्चित करें। शिकायत मिलते ही उसका त्वरित समाधान किया जाए ताकि कोई मामला ओवरड्यू न हो। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और गंभीरता ह...