देहरादून, जनवरी 27 -- देहरादून। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का 3.35 करोड़ रुपया सोमवार को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने डीबीटी का बटन दबा कर पैसा सीधा लाभार्थियों के खाते में भेजा। यमुना कालोनी आवास में पैसा ट्रांसफर करने के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस योजना से जुड़े बच्चों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता 21 वर्ष की उम्र तक दी जाती है। फ्री राशन, फ्री शिक्षा दी जा रही है। अनाथ बच्चों के लिए नौकरियों में पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। इस मद में नवम्बर और दिसम्बर 2024 का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया था। आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद पैसा डीबीटी के जरिए खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस योजना में प्रदेश भर में...