नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को जनकपुरी में विधायकों के मोबाइल कार्यालय 'एमएलए ऑन व्हील्स- रेखा सरकार आपके द्वार की शुरुआत की। मंत्री अशीष सूद के विधानसभा में शुरू हुए मोबाइल कार्यालय को लेकर रेखा गुप्ता ने कहा कि इस पहल का मकसद प्रशासन को जनता के और समीप लाना है, ताकि नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। सीएम ने कहा कि यह गाड़ी पूरे विधानसभा क्षेत्र में जाकर सीधे लोगों तक पहुंचेगी और उनकी शिकायतों को दर्ज करके संबंधित विभाग तक भेजेगी। कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने कहा कि महिलाएं और बुजुर्ग अपनी समस्याओं को लेकर विधायक कार्यालय तक नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन अब यह मोबाइल कार्यालय सीधे उनके द्वार तक जाकर उनकी समस्याएं सुनेगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...