नई दिल्ली, अगस्त 23 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की गुत्थी हर पल और रहस्यमयी होती जा रही है। बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हुए इस हमले के पीछे की कहानी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। 39 साल के ऑटो ड्राइवर राजेशभाई खिमजीभाई साकरिया को मौके से गिरफ्तार किया गया और अब जांच में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी के दोस्त ने उसे 2000 रुपये दिए थे और वो इस हमले के बारे में जानता था।दोस्त को थी हमले की जानकारी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजेशभाई ने अपने इस खतरनाक प्लान की जानकारी पहले ही गुजरात में एक दोस्त को दे दी थी। इतना ही नहीं, इस दोस्त ने उसे हमले से पहले 2,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। क्या यह महज दोस्ती थी या कोई गहरी साजिश? दिल्ली पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है। गुरुव...