बोकारो, मई 23 -- जिला सीएम राम रूद्र उत्कृष्ट विद्यालय चास में 10 दिवसीय मेगा स्पोर्ट्स समर कोचिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस समर कैंप में स्कूल के बालक व बालिका खिलाड़ी कुल 6 खेलों में प्रशिक्षण लेंगे। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा इस मेगा स्पोर्टस समर कोचिंग कैंप को लेकर स्कूल में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया इस समर कैंप का आयोजन 23 मई से लेकर 2 जून तक स्कूल परिसर में किया जाएगा। बच्चों के खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने का राज बताया जाएगा। इस विद्यालय परिसर में पहली बार मेगा स्पोर्टस समर कोचिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें विद्यालय के लगभग 350 छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे। स्कूल के छात्र-छात्राओं को 6 विभिन्न खेलों में फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, कुश्ती, खो-खो व बाक्सिंग ...