बोकारो, मई 10 -- बोकारो, प्रतिनिधिl सीएम राम रूद्र उत्कृष्ट विद्यालय चास में शनिवार को 11वीं कक्षा का प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गयाl कक्षा 11 (सत्र 2025-27) की विद्यालय परिसर में विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय के लिए कक्षा 11 (सत्र 2025-27) की प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 414 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसमें से 374 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा कुल 161 सीटों के लिए आयोजित की गई थी।परीक्षा की सुचारू व्यवस्था व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा स्वयं विद्यालय में उपस्थित रहे और पर्यवेक्षण किया।विद्यालय प्रबंधक एमपी सिंह व प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार के मार्गदर्शन में संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...