मुजफ्फर नगर, जून 9 -- शुकतीर्थ में 11 जून बुधवार को उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सोमवार को एडीजी मेरठ, मंडलायुक्त व डीआईजी सहारनपुर, डीएम व एसएसपी आदि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही आश्रम के प्रबंधक महात्मा गोरधन दास महाराज से भेंट कर आश्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी की। शुकतीर्थ में स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम गुरु गद्दी में ब्रह्मलीन संत सतगुरु ज्ञान भिक्षुकदास महाराज के 65वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मंगलवार दोपहर शोभायात्रा व रात्रि में सत्संग का आयोजन किया जायेगा। बुधवार की सुबह विशाल भंडारे का आयोजन होगा। सत्संग कार्यक्रम में लाखों की संख्या में अनुयायी भाग लेते हैं। बुधवार को सीएम योगी आदित्यना के आगमन का कार्यक्...