नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह इस बार भी अपनी दिवाली गोरखपुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर कुसम्ही जंगल के बीच बसे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में मनाएंगे। यहां के लोग बीते एक हफ्ते से सीएम के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं। उनके बीच बेकरारी, उल्लास और उमंग का माहौल है। सीएम योगी हर साल इस वनटांगिया गांव में दीपोत्सव मनाने आते हैं। यहां हर घर 'योगी बाबा' के नाम पर दीप जलाए जाते हैं। गांव में एक तरफ जहां प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है तो वहीं आम लोग सीएम योगी की अगवानी के लिए अपने-अपने घर-द्वार को साफ सुथरा बनाने, रंग रोगन करने और सजाने-संवारने में लगे हैं। दिन-रात तैयारी चल रही है। सब कुछ स्वतः स्फूर्त और मिलजुलकर। सीएम योगी इस गांव में सोमवार (20 अक्टूबर) को एक बार बार फिर आकर दीपोत्सव...