हापुड़, नवम्बर 17 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डा.रमेश चंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर धौलाना की भूमि को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से हटाकर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में शामिल किए जाने की मांग की। पूर्व सांसद डा.रमेश चंद तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लंबे समय से न तो विकास कर पा रहा है और न ही धारा अस्सी की अनुमति दे रहा, जिससे पूरा क्षेत्र ठप की स्थिति में है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि भूमि एचपीडीए के अधीन आने पर उद्योग लगाने का रास्ता खुलेगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश को बड़ा राजस्व लाभ होगा। उन्होंने किसानों की जमीन के मुआवजे का मुद्दा भी जोर से रखा। उन्होंने कहा कि पूर्व शासन में किसानों की भूमि रिलायंस के लिए अधिगृहित की गई थी, जिसे बाद में ऊर्ज...