कानपुर, जनवरी 5 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की। भेंट के दौरान उन्हें बताया कि वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में 127 निर्दोष सिखों की हत्या हुई थी। इनकी स्मृति में गोविंद नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से चैन फैक्ट्री चौराहे पर एक शहीद स्तंभ का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से इस शहीद स्तंभ के लोकार्पण का आग्रह किया। श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत के अवसर पर हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...