गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। देवरिया-गोरखपुर बाईपास पाम पैराडाइज आवासीय योजना के एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों में लाटरी के जरिए आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण कब्जा दिला देगा। आवंटियों को उनके आशियाने की चाबी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों दिलाने की तैयारी है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने शुक्रवार को परियोजना स्थल के निरीक्षण के दौरान ऐश्प्रा समूह के निदेशक अतुल सराफ को 10 अगस्त तक सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।उधर शनिवार तक यानी करीब 12 दिन में कुल 537 आवेदन आए हैं। इनमें 155 एलआइजी के लिए तो 382 ईडब्लूएस फ्लैट के हैं। 14 अगस्त आवेदन का आखिरी मौका है। फ्लैटों का आवंटन लाटरी पद्धति से होगा। 5.40 लाख में ईडब्लूएस, 10.80 लाख में एलआइजी परियोजना के तहत ईडब्लूएस...