नई दिल्ली, जुलाई 21 -- यूपी के कद्दावर नेता और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे। पिछले कुछ समय से बृजभूषण शरण सिंह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में थे। वह लगातार सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठा रहे थे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को छोटा भाई भी बताया था। सीएम आवास में बृजभूषण शरण सिंह करीब पौन घंटे तक रहे। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ बन गई दूरियों को कम करने के लिए बृजभूषण उनसे मिलने पहुंचे थे। हालांकि सीएम आवास से निकलने पर उनकी बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि दूरियां अभी कम नहीं हुई हैं। मीडिया के सवाल पर भी उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तो मुलाकात होनी ही चाहिए और हुई है। जब यह पूछा गया कि क्या खास रहा, तो बोले उनसे मुल...