नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- यूपी के लाखों छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र में ही दिवाली का तोहफा देने जा रहे हैं। 26 सितंबर यानी शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतष्ठिान के जूपिटर हाल में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान सीएम योगी की उपस्थिति में प्रदेश के 4 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अभी तक यह छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च में मिलती थी। इस बार दिवाली से पहले नवरात्रि में ही मिलेगी। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च माह में दी जाती थी। अब इसे नवरात्र और सितम्बर माह में वितरित किया जा रहा ...