जयपुर, अप्रैल 7 -- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। भरतपुर जिले के हलैना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त में आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। बता दें योगी आज राजस्थान के दौरे पर है। हलैना के बाद दौसा जिले की लालसोट में जनसभा करने पहुंचे है। जहां पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वागत किया। लालसोट से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना पहुंचे। जहां पर उन्होंने ने विजय शंखनाद सभा को संबोधित किया। लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक के दंश को समाप्त कर दिया गया। योगी ने कहा- आतंकवादियों को कांग्रेस सरकार के समय बिरयानी खिलाई जाती थी। डबल इंजन की सरकार का लाभ जनता को मिल रहा है। कांग्...