लखनऊ, मई 23 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंच गए। सीएम योगी शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। इसका विषय विकसित राज्य, विकसित भारत @ 2047 है। इस बैठक का विषय होगा, उत्तर प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना, गरीबी उन्मूलन अभियान और विभिन्न मोर्चों पर उपलब्धियां। मुख्यमंत्री इन विषयों पर अपना पक्ष रखेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री रविवार को नई दिल्ली में एनडीए मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में डिस्ट्रिक्ट वन ट्रिलियन डॉलर (ओटीडी) सेल की स्थापना की है और डीएम को हर तीसरे महीने अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन की समीक्षा क...