बरेली, फरवरी 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाकुम्भ पर विवादित टिप्पणी करने में सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा के जिला प्रतिनिधि वीरपाल सिंह ने शेरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक सुलान बेग ने सनातन आस्था के प्रतीक महाकुम्भ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शेरगढ़ थाने में भाजपा के जिला प्रतिनिधि ठाकुर वीरपाल सिंह ने सपा के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ तहरीर दी। उनका कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने महाकुम्भ एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की है और सनातन धर्म की भावनाओं को आहत किया है। विश्व पटल पर सनातन धर्म के लोगों की महाकुम्भ से आस्थाएं जुड़ी हैं। उन्होंने पुलिस को बत...