लखनऊ, अगस्त 21 -- सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले में भाजपा ग्राम संयोजक रामपाल ने महिंगवा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता के मुताबिक रामपाल रेवामऊ के रहने वाले हैं। 16 अगस्त को राजपुर निवासी उमेश यादव की फेसबुक आईडी से सीएम पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की गई। इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देकर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...