नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- अयोध्या में रविवार शाम भव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ। सीएम योगी ने पहला दीया जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया।दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम में सरयू घाट स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया। सोमवार की सुबह हनुमानगढ़ी में हनुमान जी का और राम मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद वह निषाद बस्ती में पहुंच कर उन्होंने निषाद समाज के लगभग 200 परिवारों को दीपावली के उपहार स्वरूप फल और मिठाई वितरित की। इसके उपरांत वे कंधरापुर गांव पहुंचे और वहां भी करीब 200 ग्रामीणों को दीपावली के उपहार प्रदान किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली पर निषाद बस्ती आने का मुझे सौभाग्य मिला। भगवान श्रीराम के वनवास के समय पहली मित्रता निषाद समाज से हुई थी, इसलिए यह समाज हमारी सं...