महाकुंभ नगर वार्ता, फरवरी 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सफाईकर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने के बाद रोडवेज की बसों के संचालन से जुड़े चालकों के लिए 10 हजार रुपए अतिरक्ति बोनस का ऐलान किया। इसके साथ ही नाविकों के योगदान की सराहना करते हुए उनके लिये भी कई बड़ी घोषणाएं कीं। सीएम योगी ने कहा कि नाव चालकों को सरकार विशेष सुविधाएं देगी। इसके तहत पहले नाविकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद नाव के लिए पैसा और पांच लाख रुपए तक बीमा कवर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। त्रिवेणी संकुल में नाविकों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के भव्य, दिव्य व सफल आयोजन में नाविकों के योगदान की सराहना की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान भारत माता की जय, गंगा मैया की जय और हर गंगा के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। मुख्यमंत्री...