नई दिल्ली, जनवरी 10 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने माघ मेले के आध्यात्मिक वातावरण के बीच त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। मुख्यमंत्री ने न केवल संगम में डुबकी लगाई, बल्कि मां गंगा का पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। उनकी इस यात्रा ने माघ मेले में आए श्रद्धालुओं और संतों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। सीएम योगी के साथ ही कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी लखनऊ से प्रयागराज पहुंचे और स्नान किया है। गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टीमर के जरिए संगम की लहरों की सैर की। यात्रा के दौरान एक बेहद मनमोहक दृश्य तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री ने संगम तट पर हजारों किलोमीटर दूर से उड़कर आए साइबेरियन पक्षियों को...