नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Uttar Pradesh Voter List Special Intensive Revision: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के लिए अपना फॉर्म भरा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सुबह गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में यह फॉर्म भरा। आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में झूलेलाल मंदिर के पास कन्या प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 223 के पंजीकृत मतदाता हैं। वह वर्तमान में गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। सीएम योगी ने अपना एसआईआर फॉर्म सौंप दिया है। इस बाद सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पोस्ट में वोटरों से अपील की है। पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा कि सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं 'सत्यापित मतदाता', आज विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के...