प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बेल्हा को 570 करोड़ की लागत वाली 186 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने जनसभा स्थल जीआईसी मैदान के मंच से डिजिटल बटन दबाकर 116 परियोजनाओं का लोकार्पण और 70 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल जीआईसी मैदान से जिले को 570 करोड़ रुपये की लागत वाली 186 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। लोकार्पण वाली 264 करोड़ रुपये की वाली 116 परियोजनाओं में प्रमुख रूप से पूरे ईश्वरनाथ-गड़ई चकदेइया मार्ग पर सई नदी के करौंदीघाट पर पुल, पहुंच मार्ग सहित सुरक्षा कार्य, लालगंज-मंझननपुर मार्ग के किमी 41.650 से 51.360 तक (लम्बाई 9.710 किमी) का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, प्रतापगढ़ पुलिस लाइन्स में ट्रांजिट हास्टल, चलाकपुर में समेकित विशेष माध्यमिक व...