नई दिल्ली, जुलाई 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। छह महीने पहले दस-दस हजार रुपए बोनस के रूप में देने का वादा उन्होंने मंगलवार को पूरा कर दिया। महाकुम्भ-2025 में डयूटी करने वाले चालक व परिचालकों को परिवहन निगम ने मंगलवार को 10-10 हजार रुपये बोनस दे दिया। इस धनराशि को देने की घोषणा महाकुम्भ के समाप्त होने पर सीएम योगी ने की थी। प्रदेश सरकार ने इसके लिए 24 करोड़ 71 लाख रुपये परिवहन निगम को दिए। यह राशि पाने वालों में 11786 चालक और 12285 परिचालक हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि इससे परिवहन निगम के चालक-परिचालकों का उत्साह बढ़ेगा। इससे चालक व परिचालक बेहतर सुविधाएं जनता को मुहैया करायेंगे। परिवहन मंत्री के मुताबिक महाकुम्भ में सभी 19 क्षेत्र...