मेरठ, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर के दौरे पर रहे। उन्होंने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दो घंटे से अधिक समय तक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कई विभागों की सुस्त कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री जाहरवीर गोगा महाराज की ऐतिहासिक म्हाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। यह स्थल 800 वर्षों से आस्था का केंद्र रहा है। मुख्यमंत्री ने यहां शक्ति केंद्र सरोवर का भी उद्घाटन किया, जिससे क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं सीएम के जनमंच आने की सूचना के बाद कुछ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जनमंच सभागार की ओर बढ़ी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्ष...