गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुरूप शारदीय नवरात्र की महानवमी पर बुधवार को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन कर मातृ शक्ति के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त किया। गोरखनाथ मंदिर स्थित अन्न क्षेत्र में आयोजित इस अनुष्ठान में उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढ़ाई, माला पहनाई, तिलक कर आरती उतारी और भोजन प्रसाद परोसा। मुख्यमंत्री ने बटुक पूजन भी किया और दक्षिणा व उपहार देकर आशीर्वाद लिया। पूजन क्रम में उन्होंने छह माह की बालिका के पांव भी धोए और हनुमानजी के वेश में आए एक बालक कार्तिक श्रीवास्तव को तिलक कर अंगवस्त्र ओढ़ाया। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न इस आयोजन में बड़ी संख्या में बालिकाएं और बटुक उपस्थित रहे। सीएम योगी ने सभी को आत्मीयता ...