नई दिल्ली, जुलाई 23 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने पावन सावन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि, सावन शिवरात्रि (बुधवार) को अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर और संतकबीरनगर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। बता दें कि सीएम के निर्देश पर सावन के महीने में प्रदेश में जगह-जगह कांवड़ियों और शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को गोरखपुर और संतकबीरनगर के प्रमुख शिव मंदिरों पर आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जिन मंदिरों पर पुष्प वर्षा हुई उनमें गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर, प्...