गोरखपुर, नवम्बर 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उच्चीकृत क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का उपहार दिया। शास्त्री चौक के समीप जिला अस्पताल रोड पर 72.78 करोड़ रुपये की लागत से नवीन उच्चीकृत भवन का निर्माण किया गया है। अपग्रेड होने के बाद यह प्रयोगशाला अब बी श्रेणी से ए श्रेणी में शामिल हो गई है। छह मंजिला तैयार की गई इस हाई-टेक बिल्डिंग में फोरेंसिक जांच क्षमताओं का विस्तार किया गया है। अब यहां लैपटॉप, मोबाइल और सीसीटीवी के डाटा रिकवरी के अलावा ऑडियो से जुड़े फोरेंसिक विश्लेषण की उन्नत सुविधा मिलेगी। साथ ही आग्नेय अस्त्रों और विस्फोटक पदार्थों की जांच के लिए भी अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध कराई गई है। गृह विभाग की इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा पूरा कराया गया है।

हिंदी...