मुख्य संवाददाता, फरवरी 13 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को खोराबार में गोरक्षनगरी के पहले कल्याण मंडपम समेत 102.71 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कल्याण मंडपम का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना में निर्माणाधीन ग्रुप हाउसिंग मिनी एमआईजी के सैंपल फ्लैटों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 76.40 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 26.31 करोड़ रुपये की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में खोराबार में 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बना कल्याण मंडपम शामिल है। 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाले मंडपम में मल्टीपरपज हॉल के अलावा 8 कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, कांफ्रेंस हाल है। इसमें...