चित्रकूट, जुलाई 31 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर में यमुना नदी के किनारे रिवर फ्रंट और राजापुर-कर्वी मार्ग के दोहरीकरण की घोषणा की है। वह गोस्वामी तुलसीदास की 528वीं जयंती पर गुरुवार को उनकी जन्मस्थली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चित्रकूट की महत्ता का बखान करते हुए कहा कि वेदों, पुराणों और शास्त्रों में भी इस पावन स्थल का जिक्र किया गया है। चित्रकूट समृद्ध विरासत को लेकर लगातार आगे बढ़ रहा है। केंद्र और उप्र की सरकारें अकेले चित्रकूट ही नहीं पूरे बुंदेलखंड के विकास के लिए प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री सबसे पहले राजापुर में तुलसी जन्म कुटीर पहुंचे और गोस्वामी तुलसी प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। यहां रखे उनके हस्तलिखित श्रीरामचरितमानस के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि राजापुर को तुलसी जैसी निधि प्राप्त है। तुलस...