विशेष संवाददाता, जुलाई 4 -- आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों के शोषण की खबरें अक्सर सामने आती रहती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में काम करने वाले ऐसे लाखों कर्मचारियों को शोषण से बचाने का इंतजाम कर दिया है। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम गठन को मंजूरी दी है। यह निगम आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के श्रम अधिकार, पारिश्रमिक और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित कराएगा। सीएम योगी ने कहा कि निगम प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के साथ आउटसोर्स कर्मचारियों के जीवन में स्थायित्व और भरोसा सुनिश्चित करेगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक में वरिष्ठ अफसरों से कहा कि प्रस्तावित निगम का गठन कंपनी एक्ट के तहत किया जाए। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और एक महानिदेशक की नियुक्ति होगी। मंडल, जिला स्तर पर ...