लखनऊ, सितम्बर 7 -- यूपी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती हुए नवचयनितों को आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र दिए। सीएम योगी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। व्यवसायिक शिक्षा से विभिन्न व्यवसायों के चयनित 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था। इन्हीं चयनितों को पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि 400 साल पहले की बात करें तो यूपी देश का सबसे समृद्ध राज्य था। लेकिन, व्यापक रूप से लूटपाट, शोषण और अराजकता थी। विदेशी आक्रांताओं ने हमले किए। अंग्रेजों ने भी लूटपाट की। इसके बावजूद, जब 1947 में देश को आजादी मिली, ...