बरेली, सितम्बर 15 -- यूपी के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर हुई फायरिंग का मामला अब सीएम योगी तक पहुंच गया है। सीएम योगी ने घटना को लेकर रविवार देर रात दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से फोन पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी ली और परिवार को सुरक्षा व सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने सिविल लाइंस स्थित रिटायर्ड डीएसपी के घर पर नौ राउंड से अधिक फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने ली थी। बता दें कि दिशा पाटनी की बड़ी बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी द्वारा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर की गई टिप्पणी को इस गैंग ने संतों का अपमान बताते हुए हमले को अंजाम दिलाया। इस मामले को लेकर ...